Bihar: क्लिनिक से घर लौटते वक्त बदमाशो ने डॉक्टर को गोलियों से भूना

Digital media News
By -
0
Bihar: क्लिनिक से घर लौटते वक्त बदमाशो ने डॉक्टर को गोलियों से भूना

 मुजफ्फरपुर में बदमाशो का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में 3 दिन के अंदर 2 एनकाउंटर होने के बाद भी बदमाशो का कहर जारी है. इस बार अपराधियों ने एक डॉक्टर को अपना निशाना बनाया है. गुरुवार की रात में बदमाशो ने डॉक्टर की गोली मारकर कर दी हत्या. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां पुल की है.

 गोली मारकर डॉक्टर का मर्डर:* गोली लगने पर मौके पर ही डॉक्टर की मौत. घटना के बाद जुटी ग्रामीणों की भीड़, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी अहियापुर थाने को दी, सूचना मिलने पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा, ग्रामीण अक्रोशित 

 डॉक्टर का मीनापुर के धर्मपुर में क्लिनिक हैं से हियापुर में स्थित अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान बदमाशो ने गोली मारकर कर दी हत्या. घटना देर रात की है. ग्रामीणों ने लूट के दौरान बदमाशो द्वारा गोली मारने की आशंका जताई है. गोली मृतक के सीने में लगी है, जिससे उनकी मौत हो गई.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)