'टप्पू' और 'बबीता जी' की सगाई को लेकर हैं कन्फ्यूज, तो जान लें सच, एक्टर ने खोला राज

Digital media News
By -
0
'टप्पू' और 'बबीता जी' की सगाई को लेकर हैं कन्फ्यूज, तो जान लें सच, एक्टर ने खोला राज

चर्चित टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी के किरदार में नजर आनेवाली मशहूर मुनमुन दत्ता और Tappu यानी राज अनादकट की  सगाई इस समय चर्चा में हैं।

बीते दिनों खबर आई थी कि दोनों ने इसी महीने गुजरात में गुपचुप सगाई कर ली है। हालांकि दोनों ने इस खबर को पूरी तरह से फेक बताया है।

राज अनादकट संग उड़ी सगाई की खबरों को मुनमुन दत्ता ने पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद बताया था। वहीं दूसरी तरफ राज की पीआर टीम ने भी इन खबरों का खंडन किया था। फैंस को सगाई की सच्चाई बताने के बाद अब एक नया पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसे देखने के बाद मेकर्स पूरी तरह से कंफ्यूज हो गए। 

दरअसल, सगाई की अफवाह के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस तस्वीर में पोपट लाल और अंजली सब्जी की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। तो वहीं उनके बगल से गुजर रही बबीता जी कॉल पर किसी से बातें कर रही हैं।

मुनमुन दत्ता की ओर इशारा करते हुए इमेज के कैप्शन में लिखा है कि हैलो एक खुशबखबरी है। आगे इमेज के नीचे एक और कैप्शन में लिखा है कि, 'बबीता जी की खुशखबरी क्या होगी?' अब इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'बबीता जी क्या कहना चाहती हैं जल्दी बताओ।' अब इस पोस्ट के वायरल होने के बाद फैंस कंफ्यूज हो गए।

इस पर लोग कमेंट कर बबीता जी की सगाई की खबरों पर चुटकी लेने लगें एक ने ने कमेंट में लिखा, क्या वह सच में टप्पू से सगाई कर ली हैं। एक ने लिखा, लगता है जेठालाल की बबीता जी को टप्पू ले गया। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आखिर चल क्या रहा है सगाई हुई है या फिर नहीं।' मेकर्स का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताते चलें कि इस फर्जी खबरों पर गुस्सा होते हुए हुए मुनमुन दत्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि, 'ये सब झूठ और बकवास है। मैं इन सब खबरों पर अपनी एनर्जी खराब नहीं करना चाहती हूं।' दरअसल, मुनमुन और राज बीते कुछ समय से अपने रिलेशनशिप की अफवाह को लेकर काफी चर्चा में हैं। हालांकि इन दोनों एक्टर्स ने कभी भी  अपने रिश्ते को लोगों के सामने उजागर नहीं किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)