PM की अपील या पुश्तैनी जड़ें? Mukesh Ambani के बेटे ने वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए जामनगर ही क्यों चुना? जानें

Digital media News
By -
0
PM की अपील या पुश्तैनी जड़ें? Mukesh Ambani के बेटे ने वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए जामनगर ही क्यों चुना? जानें

Anant Ambani Pre-Wedding: मशहूर बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का कल रविवार (03 मार्च) को आख़िरी दिन था।Gujarat के जामनगर में हो रहें 3 दिवसीय इस सेलिब्रेशन में देश विदेश से बड़ी बड़ी हस्तियां जामनगर पहुंची. शामिल होने 

12 जुलाई को होगी इन दोनों की शादी, लेकिन इतने दिन पहले ही किया गया 3 दिवसीय सेलिब्रेशन

अथाह संपत्ति के मालिक है मुकेश अंबानी, वे अपने बेटे के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का जश्न विदेश में भी मना सकते थे, हालांकि उन्होंने इसके लिए अपना वतन भारत की मिट्टी और अपने पैत्रक स्थान यानी जामनगर को ही चुना. PM नरेंद्र मोदी की अपील का असर हैं, या जामनगर से इनका पुश्तैनी लगाव है, जानें 

क्या पीएम मोदी की अपील है वजह?

बीते कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री ने एक सभा को में वेडिंग के लिए देश से बाहर न जाने का आह्वान किया था, और pm ने कहा था कि अपने देश में शादी करके isme जो पैसा खर्च होगा उससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा, और पैसा भी अपने भारत में ही रहेगा. न्यूज नाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी दोनों ही पीएम मोदी की इस अपील से काफी प्रभावित हुए थे और इसलिए प्री-वेडिंग और शादी दोनों कार्यक्रम भारत में करने का फैसला किया.

जामनगर से अंबानी परिवार का रिश्ता

बीते दिनों हुए इंटरव्यू में अनंत अबानी ने बोला था कि जामनगर उनके दिल में अलग ही जगह रखता है क्योंकि ये उनकी दादी कोकिला बेन की जन्मस्थली है. अनंत अंबानी ने बोला, “मेरे दादा धीरूभाई अंबानी और मेरे पिता मुकेश अंबानी ने अपना कारोबार जामनगर गुजरात से ही शुरू किया था. मैं भी गुजरात में ही बड़ा हुआ. हूं।

 “जामनगर मेरे पिता और मेरी कर्मभूमि है.,मुकेश अंबानी ने बोला, 30 वर्ष पहले ये एरिया रेगिस्तान के जैसे था. यह एरिया रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए टर्निंग प्लाइंट बना यहां जल्द ही नए भारत की झलक देख पाएंगे लोग।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)