RR vs LSG cricket: राजस्थान ने लखनऊ को दी मात, संजू के बदौलत जीता राजस्थान, देखें हाइलाइट्स

Digital media News
By -
0
RR vs LSG cricket: राजस्थान ने लखनऊ को दी मात, संजू के बदौलत जीता राजस्थान, देखें हाइलाइट्स

नई दिल्ली. इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की दमदार अर्धशतकीय पारी ने टीम को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को 193 रनों का लक्ष्य दिया।

जिसको लखनऊ टीम के कप्तान KL राहुल और निकोलस पूरन भी नहीं कर पाएं. 176 रन के स्कोर पर टीम को रोक राजस्थान ने 20 रन से जीत दर्ज की.

संजू सैमसन की धमाकेदार फिफ्टी


राजस्थान की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने  82 रन की धुंआधार पारी खेली। 52 गेंद पर 3 चौके और 6 छक्के जमाते हुए इस बैटर ने 157 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे और स्कोर 4 विकेट पर 193 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, 43 रन की पारी खेलते हुए रियान पराग इस मैच में अहम भूमिका निभाई 

केएल की पारी गई बेकार

 लखनऊ के कप्तान ने वापसी करके बेहतरीन पारी खेली। उनकी 58 रन की खास खेली ने टीम को मजबूती दी और राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज की। उनका योगदान उन्हें प्रशंसा के काबिल बनाता है।, उन्होंने 44 बॉल में 2 छक्के और 4 चौके जड़े।

पूरन भी नहीं दिला पाए जीत 

लखनऊ के विस्फोटक बैटर निकोलस पूरन ने भी इस मैच में फिफ्टी जमाई और अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी की लेकिन इसके बाद भी जीत नहीं दिला पाए. 41 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से उन्होंने 64 रन की नाबाद पारी खेली. आखिरी ओवर में लखनऊ की टीम को जीत के लिए 27 रन की जरूरत थी. 6 में से 4 बॉल पूरन ने खेली लेकिन आवेश खान के खिलाफ बड़ा शॉट नहीं लगा पाए. 2 गेंद पर 2 रन बना पाए., जबकि 2 बॉल उन्होंने डॉट खेले

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)